96-lakh-oxygen-plant-to-be-built-in-chitrakoot-up-minister-chandrika-upadhyay
96-lakh-oxygen-plant-to-be-built-in-chitrakoot-up-minister-chandrika-upadhyay

यूपी के चित्रकूट में 96 लाख से बनेगा आक्सीजन प्लांट : मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय

चित्रकूट,26 अप्रैल (हि.स.)। सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री/सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 23 अप्रैल को कोरोना मरीजों के लिए 55 लाख रुपये अपनी विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा की थी। जिला प्रशासन ने दो सौ बेड के मरीजों के लिए आक्सीजन प्लांट की धनराशि 96 लाख रुपये बताई। सोमवार को सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय को जिला प्रशासन ने दो सौ बेड के मरीजों के लिए आक्सीजन प्लांट की धनराशि 96 लाख रुपये बताई। उन्होंने अपनी विधायक निधि से 96 लाख रुपये जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलात को पीसीए आक्सीजन प्लांट स्थापना करवाने को पूरी धनराशि की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चित्रकूट में आक्सीजन प्लांट लगने पर कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in