834-police-and-homeguards-get-corona-vaccine-in-hamirpur
834-police-and-homeguards-get-corona-vaccine-in-hamirpur

हमीरपुर में 834 पुलिस व होमगार्ड्स को लगा कोरोना टीका

- जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 सत्रों में चला टीकाकरण हमीरपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिसव होमगार्डस) का टीकाकरण किया गया। 1374 के सापेक्ष 834 टीके लगाए गए। जिसमें 70 महिलाएं व 764 पुरुष थे। जिले में कहीं भी टीकाकरण के दौरान लाभार्थियों को किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 सत्रों में टीकाकरण किया गया। आठ स्वास्थ्य केंद्रों में 1374 लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 834 फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीके लगाए गए। इसकी शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने की। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया और आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रहे। टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें किसी किस्म की कोई दिक्कत या परेशानी महसूस नहीं हुई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि कुरारा में 124 के सापेक्ष 92 (3 महिला, 89 पुरुष), सुमेरपुर में 125 के सापेक्ष 90 (10 महिला, 80 पुरुष), मौदहा में 250 के सापेक्ष 170 (18 महिला, 152 पुरुष), मुस्करा में 125 के सापेक्ष 55 (6 महिला, 49 पुरुष), सरीला में 125 के सापेक्ष 77 (4 महिला, 73 पुरुष), राठ में 250 के सापेक्ष 155 (14 महिला, 141 पुरुष), जिला अस्पताल (पुरुष) में 250 के सापेक्ष 117 (3 महिला, 114 पुरुष), जिला अस्पताल (महिला) में 125 के सापेक्ष 78 (12 महिला, 66 पुरुष) लाभार्थियों के टीके लगाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in