7000-liter-capacity-oxygen-plant-started-in-baghpat
7000-liter-capacity-oxygen-plant-started-in-baghpat

बागपत में 7000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शुरू

बागपत, 23 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लॉंट रविवार को शुरू हो गया। बागपत सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह ने इस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ. मनीष तोमर ने बताया कि सात हजार लीटर के 100 सिलेंडर भरने की क्षमता के साथ यह ऑक्सीजन उत्पादन संयत्र शुरू किया गया है। अस्पताल के 100 बेड पर ऑक्सीजन मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस संयत्र को लगाने के लिए 50 लाख रूपये का खर्च आया है। इस बडी उपलब्धि के लिए उन्होंने बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने भी बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट शुरू करने के लिए शुभकामनांए दी तथा अन्य अस्पताल संचालकों से भी इसे अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में एडीएम अमित कुमार, एसडीएम दुर्गेश मिश्र, सीएमओ डा. आरके टंडन, डाॅ. आशीष, नैपाल तोमर, तहसीलदार प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in