676-asra-housing-vacant-instructions-for-allotting-the-characters-in-respect-of-1656-houses-in-the-board
676-asra-housing-vacant-instructions-for-allotting-the-characters-in-respect-of-1656-houses-in-the-board

मण्डल में 1656 आवास के सापेक्ष 676 आसरा आवास रिक्त, पात्रों को आवंटित करने के निर्देश

झांसी, 26 जून (हि.स.)। मंडलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय ने झांसी मण्डल में आसरा आवास की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों को आसरा योजनान्तर्गत आवासों में रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधायें प्राप्त नही हो पर रही है ऐसी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। तत्काल समस्त व्यवस्थायें मण्डल में सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर में कुल 1656 आसरा आवास निर्मित है जबकि मात्र 980 आवास ही पात्रों को आवंटित किये गये, शेष 676 आसरा आवास रिक्त है जिन्हें जल्द आवंटित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जहां आसरा आवासों में लाभार्थी रह रहे है वहां जो आवश्यकध्मूलभूत सुविधायें है उन्हे गुणवत्तापरक एवं सदृढ़ रखने की कार्यवाही नियमित रुप से की जाये। मौके पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शुद्व पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, फाॅगिंग, सेनेटाइजेशन की कार्यवाही नियमित रुप से की जाये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रत्येक आसरा कालोनी के लिये एक अधिकारी को नोडल नामित किया जाये ताकि कालोनी से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण समय से कराये एवं सप्ताह में कम से कम एक दिन कालोनी का भ्रमण भी करें। उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये समस्त व्यवस्थाओं को कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद झांसी में कुल 1056 है, जिसके सापेक्ष 142 आवास आवंटित है तथा 572 आवास खाली है। जनपद जालौन में 192 आसरा आवासों के सापेक्ष 142 आवास आवंटित है तथा 50 आवास खाली है। इसी प्रकार जनपद ललितपुर में कुल 408 आसरा आवास के सापेक्ष 354 आवासों का आवंटन हो गया हैं, खाली आवास मात्र 54 है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जितने भी आवास खाली है उनका शत-प्रतिशत आवंटन पात्र व्यक्तियों को कर दिया जाये, कोई भी आवास आवंटन के लिए अवशेष न रहे। यदि आवासों का आवंटन कम हुआ है तो पात्र लाभर्थियों का चयन करते हुए नियमानुसार आवास आवंटित किये जाने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in