6702-people-got-benefit-of-free-medical-services-in-the-last-arogya-mela-of-the-month
6702-people-got-benefit-of-free-medical-services-in-the-last-arogya-mela-of-the-month

माह के अंतिम आरोग्य मेला में 6702 लोगों को मिला निःशुल्क चिकित्सीय सेवाओं का लिया लाभ

— 10 जनवरी से अब तक चार मेलों में 25,000 से अधिक लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के समस्त 50 शहरी एवं 42 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर माह के अंतिम मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच हुई तथा उपचार, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। मेले में कुल 6702 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1213 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं। इसके अलावा 143 लिवर, 486 मरीज श्वसन,22 टीबी संभावित मरीज, 1101 चर्म रोग, 226 एनीमिक, 200 हाईपेर्टेंशन, 334 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के मरीज देखे गए। मेले में कुल 164 मरीजों को संदर्भित किया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 747 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। मेले में 212 मेडिकल ऑफिसर एवं 483 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को मार्च 2020 के बाद स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 का पहला आरोग्य मेला दस जनवरी को लगा। आरोग्य मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया गया। एक नजर जनवरी 2021 के आंकड़ों पर 10 जनवरी से अब तक जिले में चार आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा चुका हैं । इसमें कुल 25,130 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला जिसमें अब तक 3287 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद स्तर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल मिश्र ने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह और डॉ. एपी मिश्रा द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। मेले में मिलीं सुविधाएं • बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच • कोरोना की जांच • गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण • निःशुल्क दवा और सभी पैथालॉजी की जांच • निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण • महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए पंजीकरण • आंखों की निःशुल्क जांच • क्षय रोग की जांच • परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण • आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बनाना यह सुविधाएं भी रहीं मौजूद • चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा • गर्भावस्था, प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श • बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा • मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग • बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग • तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श हिन्दुस्थान समाचार/महमूद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in