50 लाख की लागत से सजायी व संवारी जाएगी बुद्ध की तपस्थली संकिसा

50 लाख की लागत से सजायी व संवारी जाएगी बुद्ध की तपस्थली संकिसा
50 लाख की लागत से सजायी व संवारी जाएगी बुद्ध की तपस्थली संकिसा

फर्रुखाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। भगवान बुद्ध की तपस्थली संकिसा को 50 लाख रुपये से सजाया व संवारा जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के सचेतक एवं विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य ने रविवार को संकिसा पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठककर रूप रेखा बनाई। अमृतपुर विधायक श्री शाक्य ने अधिकारियों को बुलाकर स्तूप एवं उसके आस पास का निरीक्षण किया। उन्होंने शीघ्र ही स्तूप को सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक ने संकिसा में ही प्रबुद्धजनों से भेंट की। उनसे संकिसा के विकास कराने के लिये राय ली। किस तरह से संकिसा का ज्यादा से ज्यादा विकास कराया जा सके एवं एक संग्रालय बनाने पर भी विचारविमर्श किया। सभी प्रबुद्ध जनों ने संकिसा के विकास में अपना योगदान देने का वायदा भी किया। सभी प्रबुद्धजनों ने विधायक को धम्म चक्र भेंट किया। इसके बाद विधायक ने ग्राम मेरापुर ग्राम दहलिया ग्राम हमीरखेड़ा ग्राम पहरापुर में जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणों से भेंट की। उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण किया। इसके पश्चात विधायक ने ग्राम ममरेजपुर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता बीटू पाल के पिता के निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा, मंडल महामंन्त्री सोनू राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष अरुण दीक्षित, मनोज चतुर्वेदी, दद्दा रमन दीक्षित, अवधेश दीक्षित, ललित दीक्षित, राघव दीक्षित, चिंटू दीक्षित, ठाकुर जसवंत सिंह, ठाकुर अजय सिंह, ठाकुर महेंद्र सिंह राठौर, सुनील राजपूत, राजीव राजपूत, शिवम मिश्रा, सचिन मिश्रा, अजय मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मनोज राठौर, करू ठाकुर हिमांशु चौहान, राहुल मिश्रा, नकुल एवम डॉक्टर पन्नालाल राजपूत अपनी पूरी टीम साथ मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in