50-bed-kovid-hospital-started-in-siddharthnagar
50-bed-kovid-hospital-started-in-siddharthnagar

सिद्धार्थनगर में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

सिद्धार्थनगर, 16 मई (हि.स.)। कोरोना मरीजों के लिए जनपद के बेंवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 50 बेड का अस्पताल शुरू किया गया। विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व उनके टीम के प्रति आभार जताया। डुमरियागंज के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बस्ती मंडल में जिला मुख्यालय से हटकर यह पहला कोविड अस्पताल बनाया गया है। करोना पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बस्ती अथवा जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर जाना पड़ता था। उन्हें पहुंचने में भारी कठिनाई होती थी। लेकिन अब क्षेत्र के मरीजों का आसानी से यहां पर इलाज हो जाएगा। मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि यहां पर पर्याप्त चिकित्सक सहित संसाधन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आगे जरूरत पड़ने पर और भी बढ़ाया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी त्रिभुवन, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ बीएन चतुर्वेदी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बलराम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in