400-mt-oxygen-gas-plant-to-be-set-up-in-rimjhim-steel-factory-proposal-sent-to-the-government
400-mt-oxygen-gas-plant-to-be-set-up-in-rimjhim-steel-factory-proposal-sent-to-the-government

रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में लगेगा 400 एमटी ऑक्सीजन गैस प्लांट, शासन को भेजा प्रस्ताव

-फैक्ट्री ने की दो सौ बीस केवीए पावरहाउस स्थापित करने की मांग हमीरपुर, 28 अप्रैल (हि.स)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिमझिम इस्पात लिमिटेड ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिये अब नया प्लांट लगाने की तैयारी में जुट गया है। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। इसके लिए कंपनी के सीएमडी ने शासन के समक्ष प्रस्ताव भेजा है। हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी अपने ऑक्सीजन प्लांट का विस्तारी करण करेगी। सुमेरपुर कस्बे के उद्योग नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड स्टील बनाने का कार्य करती है। कंपनी ने अपने निजी उपयोग के लिए संस्थान के अंदर ऑक्सीजन प्लांट बना रखा है। इसका उपयोग स्टील बनाने के लिए होता रहा है। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर कंपनी एक रुपये में सिलिंडर रिफिल कर रही है। अभी कंपनी 1600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करती है। इससे करीब 1400 सिलिंडर प्रतिदिन भरे जा रहे हैं। भविष्य में संकट बढ़ने के मद्देनजर कंपनी के सीएमडी योगेश अग्रवाल ने ऑक्सीजन प्लांट के विस्तारीकरण का खाका तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। अगर शासन अनुमति प्रदान करता है तो कंपनी अपने ऑक्सीजन प्लांट का विस्तारीकरण करेगी। कंपनी के सीएमडी ने प्रस्ताव के साथ शासन के समक्ष मांग रखी है कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए सस्ते दरों पर बिजली भी मुहैया कराई जाए। कंपनी के मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएमडी ने शासन के समक्ष प्रस्ताव रखा है। इसमें 400 टन लिक्विड ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए रिमझिम इस्पात के आसपास खाली पड़ी यूपीएसआईडीसी की भूमि मांगी गई है। ताकि कंपनी के समीप ही नया प्लांट लगाया जा सके। कहा कि अगर शासन से नया प्लांट लगाने की अनुमति प्राप्त होती है तो कंपनी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कराकर इसको तैयार कराएगी। नया प्लांट करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा। उन्होंने बताया कि यहां पर 200 केवी पावर हाउस न होने से बिजली की समस्या है। इसलिए सीएमडी ने शासन से 220 केवी पावर हाउस स्थापित कराकर नए प्लांट को बिजली देने की मांग रखी है। अगर शासन 220 केवी पावर सब स्टेशन तैयार करा देगा तो कंपनी नया ऑक्सीजन प्लांट बनाकर तैयार कर देगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in