
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा देखने को मिला। इस हादसे में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिर गई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई के लोगों के घायल होने की भी खबर है। आपको बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी एक मूर्ति चौक के पास के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इधर यह जानकारी मिल रही है कि बिल्डिंग को सील करने की तैयारी हो रही है।
पैसेंजर लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में चार लोगों की हुई मौत
हादसे के बारे में और जानकारी देते हुए डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमारी टीम शहर के अस्पताल में मौजूद है। हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं। अभी वहां कोई भी फंसा हुआ नहीं है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है।
यूपी कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
इस दर्दनाक हादसे पर यूपी कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इस पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। कांग्रेस ने कहा है कि "ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों के मौत की सूचना मिली है। हम सभी गतात्माओं के आत्मा की शांति और उनके परिजनों के लिए सहनशक्ति की कामना करते हैं। साथ ही शासन से यह अनुरोध करते हैं कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे तथा इस दुःखद घटना के कारण की जांच करे। यदि कोई व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।"
मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख़्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है। आपको बता दें नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ समय से लिफ्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें भी सामने आ चुकी है। एसी घटनाओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in