39desh-bhakti39-is-to-follow-kovid-19-rules-in-the-hour-of-crisis-paramhansa-acharya
39desh-bhakti39-is-to-follow-kovid-19-rules-in-the-hour-of-crisis-paramhansa-acharya

संकट की घड़ी में कोविड-19 नियमों का पालन करना ही 'देश भक्ति' : परमहंस आचार्य

अयोध्या, 27 अप्रैल (हि.स.)। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर संत धर्माचार्यो को मास्क लगाने के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना किया एवं मास्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस समय संकट की घड़ी में कोविड-19 नियमों का पालन करना ही देश भक्ति है। कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय राजनीति करने वाले नेता बेतुका बयानबाजी न करें, यह उचित समय नहीं है। परमहंस ने हनुमान जयंती के अवसर पर कहा कि तीन बातों को कभी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। कर्ज, मर्ज, फर्ज। परमहंस ने कहा कि लापरवाही के कारण यहां अचानक बीमारी बढ़ गई है। कोविड-19 नियमों के पालन से समाप्त हो जाएगी। उन्होंने सभी से अपील किया कि ऐसा कोई भी बयान ना दें। जिससे समाज में भय का माहौल पैदा हो। कोरोना संक्रमित मरीजों की जो मौतें हुई है, अधिकांश लोगों कि भय से हुई है। कहाकि निर्भयकर्ता, प्रसन्नता एवं कोविड-19 नियमों का पालन ही विजय का महान मंत्र है। इस समय राजनीति का नहीं बल्कि लोगों का सहयोग का है। अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलें, बहुत ही जरूरी काम हो तो निकलें। डबल मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और अपने हाथों को सैनेटाइजर से धोते रहें। जो सरकार की गाइडलाइन है। उसी का सभी लोग पालन करें, ताकि कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in