39corona-warriors39-got-respect-the-commissioner-was-overwhelmed
39corona-warriors39-got-respect-the-commissioner-was-overwhelmed

'कोरोना योद्धाओं' को मिला सम्मान, अभिभूत हुए कमिश्नर

गोरखपुर, 30 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध में हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने इन सभी योद्धाओं को सम्मानित कर सबका मान बढ़ाया है। भयावह स्थिति से हम बाहर निकल आए हैं, लेकिन संकट अभी टला नहीं है। सभी लोग वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। ये बातें एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने बुधवार को बैंक रोड स्थित होटल विवेक में मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की ओर से आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में कोरोना योद्धाओं ने जो कार्य किए वह सबके लिए अनुकरणीय है। इसे सबको बताने की जरूरत है, ताकि लोग इनसे प्रेरणा ले सकें। मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वर्कर और मीडिया कर्मियों के कार्यों की सराहना की। कोरोना योद्धाओं के कार्यों की चर्चा करते हुए वे अभिभूत हो गए। एसएसपी दिनेश कुमार पी.ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई ऐसे मामले आए जब अस्पताल में भर्ती लोगों को खून नहीं मिल रहा था। परेशान लोगों ने सहायता मांगी तो पुलिसकर्मियों ने खून देकर उनकी जान बचाई। नगर निगम की टीम ने भी अपना काम बखूबी किया। सफाईकर्मी हमारे लिए देवता से कम नहीं हैं। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा जब मैंने ज्वाइन किया तब कोरोना संक्रमण चरम पर था। नगर निगम के अफसर, कर्मचारी, प्रवर्तन बल और सफाईकर्मियों की पूरी टीम की मदद से इस चुनौती से निपटा गया। आगे की चुनौतियों को लेकर हम तैयार हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मुमताज खान व वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पराया ने किया। इन्हें मिला सम्मान दिनेश कुमार पी. (एसएसपी), अविनाश सिंह (नगर आयुक्त), सोनम कुमार (एसपी सिटी), राजेश सिंह (एडीएम फाइनेंस), डा. सुधाकर पांडेय (सीएमओ), डा. वीएन अग्रवाल, डा. रत्नेश तिवारी, डा. गगन गुप्ता, डा. डीके राय, डा. खालिद, गौतम गुप्ता, आपदा विशेषज्ञ फादर साबू, निदेशक फातिमा हास्पिटल प्रांजल तुलस्यान, नाइन फाउंडेशन राजेश मणि, मानव सेवा संस्थान करुणेश द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेभानी, थोक वस्त्र वेलफेयर सोसायटी आरजे प्रीति, रेडियो सिटी इत्यानन्द पांडेय, जटेपुर चौकी प्रभारी शैलेश मणि त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, शिवहर्ष द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव, संजीव चंद, उमेश वर्मा, प्रेम पराया, असगर जमील। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in