39aap39-is-misleading-with-fake-figures-drama-won39t-work-in-up-siddharth-nath-singh
39aap39-is-misleading-with-fake-figures-drama-won39t-work-in-up-siddharth-nath-singh

फर्जी आंकड़ों से 'आप' कर रही गुमराह, उप्र में नहीं चलेगी ड्रामेबाजी: सिद्धार्थनाथ सिंह

लखनऊ, 31 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) पर प्रहार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उप्र में सियासत की ड्रामेबाजी नहीं चलेगी। आप जुमलेबाजी और फर्जी आंकड़ों के जरिए जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। सिंह ने कहा कि मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। वहीं, उप्र में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। यहां रिकवरी रेट 96.6 प्रतिशत पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.5 प्रतिशत हो गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम सिर्फ बेतुके बयान जारी करना है। उप्र की जनता कभी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में कोरोना के मामले संभाल नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सेवारत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जा रही है। दूसरे राज्य कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहे हैं। वहीं, योगी सरकार ने अपनी नीतियों के जरिए कोरोना पर काबू पाकर तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in