यूपी के 25 हजार स्कूलों को मिलेगी बिजली, सर्वे शुरू
मीरजापुर, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के 25 हजार स्कूलों को रोशन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बिजली विभाग की ओर से स्कूलों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। जहां बिजली नहीं होगी वहां कनेक्शन दिया जाएगा। कनेक्शन लगाने में लगभग 25 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हाईटेक किए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विद्यालयों में कम्प्यूटर आदि लगाने के लिए कहा है। ताकि छात्र जनरल पढ़ाई के साथ डिप्लोमा धारक शिक्षा भी ग्रहण कर सकें। कम्प्यूटर लगाने की बात पर पता चला कि कई विद्यालयों में बिजली नहीं है। जिसके चलते परेशानी आएगी। तब शासन ने इनका सर्वे कराने का निर्देश दिया। बिजली विभाग की ओर से कराए गए सर्वे के दौरान पता चला कि प्रदेश के 25 हजार विद्यालयों में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। शासन ने तत्काल इनमें कनेक्शन लगाने को कहा है। बिजली विभाग की माने तो इन विद्यालयों में कनेक्शन लगाने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। सर्वे में पाया गया कि इसमें काफी रुपये खर्च होंगे क्योंकि अधिकांश विद्यालय के पास बिजली के पोल नहीं है। कहीं कहीं तो ट्रांसफार्मर भी लगाना पड़ेगा। इसका पूरा स्टीमेट तैयार कर किया गया तो लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च आना बताया गया। बिजली विहीन विद्यालय विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में 3000, वाराणसी मंडल में 4000, प्रयागराज मंडल में 2000 अन्य मंडलों के भी हजारों विद्यालय शामिल हैं। अधिशासी अभियंता सम्बद्ध विध्याचल मंडल मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन पहुंचाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। अभी तक लगभग 25 हजार विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। इनमें बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in