24-more-people-sick-with-strange-type-of-diarrhea
24-more-people-sick-with-strange-type-of-diarrhea

विचित्र प्रकार के डायरिया से 24 अधिक लोग बीमार

हमीरपुर, 25 जून (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बा भीषण गर्मी के दौर में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में एक दम इजाफा हो गया है। लोग सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराने पर विवश है। कस्बे के वॉर्ड 05 में करीब 24 अधिक लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं। भीषण गर्मी के चलते अब डायरिया बीमारी से लोग बेहाल हो रहे हैं। अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। कस्बे के वॉर्ड नंबर 05 के निवासी वरदानी लाल ने बताया कि उसके परिवार में राम सजीवन, वरदानी, लक्ष्मी, सेजल मनीष सागर बीरेन्द्र, नीलम विजय, बाबू, रामरती, गौरी, संजय प्रियंका आदि लोग उसकी चपेट में आ चुके हैं। लोगों ने बताया कि यह विचित्र प्रकार का डायरिया है उल्टी दस्त में मरीज 01 घंटे के अंदर बेहद कमजोर हो जाता। यदि समय पर उपचार न मिले तो जानलेवा साबित हो सकता है। इसी से कस्बे में कई वार्डों में उल्टी दस्त के मरीज निकलने शुरू हो गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. परवेज कादरी ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से ऐसे केस निकल सकते हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, खान पान पर लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in