20-million-robberies-revealed-from-kanodia-infratech-cashier-7-robbers-arrested
20-million-robberies-revealed-from-kanodia-infratech-cashier-7-robbers-arrested

कनोडिया इंफ्राटेक कैशियर से हुई 20 लाख की लूट का खुलासा, 7 लुटेरे गिरफ्तार

-मालिक के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश गाजियाबाद, 13 मई(हि.स.)। इंदिरापुरम पुलिस ने गुरुवार को 19 अप्रैल को शिप्रा अंडरपास से कनोडिया इंफ्राटेक के कैशियर से हथियारों के बल पर की गई 20 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो महिलाओं समेत पांच आरोपी फरार हैं। फैक्ट्री के मालिक के ड्राइवर सतेंद्र ने ही लूट का ताना-बाना बुना था। उसने फैक्ट्री से बैंक तक रेकी कराई थी। पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र ने बताया कि 19 अप्रैल को कनोडिया इंफ्राटेक के कैशियर संदीप खेमका से तमंचे के बल पर बदमाशों ने 20 लाख रुपए का कैश लूट लिया था। इस मामले में खेमका ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें घटना का अनावरण करने के लिए जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को जितेंद्र उर्फ जीतू,गजराज, रामू उर्फटीटू, सत्येंद्र, मनीष, सचिन व पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फैक्ट्री के मालिक के ड्राइवर सत्येंद्र के अलावा सीमा, प्रीत, अमजद व रोहित फरार हैं। उन्होंने बताया कि सत्येंद्र फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर है और पैसा लाने ले जाने का काम वही करता था। उसी ने सीमा प्रीति अन्य आरोपियों से रेकी कराई थी। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 9 लाख 30 की नकदी, दो तमंचे लूट में प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इनमें कई आरोपी पूर्व में जेल में जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in