नलकूप के लिए खाली करायी सरकारी जमीन, 17 छोटे दुकानदार हुए बेरोजगार

17-small-shopkeepers-unemployed-government-land-vacated-for-tubewells
17-small-shopkeepers-unemployed-government-land-vacated-for-tubewells

हमीरपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा सुमेरपुर के मुंडेरा बस स्टाप तिराहा में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी मशीन गरजी और एक दर्जन से अधिक वहा रखी पेटियों वहां से हटाकर नगर पंचायत ले गयी। सुमेरपुर के मुंडेरा बस स्टाप तिराहा में सरकारी जमीन पर एक लम्बे अरसों से नाई गिरी का धंधा तथा पान की गुमटी रखकर अपना धंधा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। यही उनके लिए रोजी रोटी का सहारा था, उधर पेयजल संकट को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में नलकूप लगाकर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। इसके लिए जगह की तलाश थी। नगर पंचायत द्वारा मुंडेरा बस स्टैंड तिराहे के पास पड़ी सरकारी जमीन को चिन्हित कर वहां पर गुमटी रखे दुकानदारों को नोटिस देकर खाली करने का आदेश कुछ दिन पूर्व दिया था। अधिकांश लोगों ने जगह खाली नहीं की। गुरुवार को दोपहर एक बजे करीब नगर पंचायत की जेसीबी पुलिस की मौजूदगी में वहा आई और थोड़ी ही देर में चिन्हित किए गए स्थान को साफ कर दिया। जिससे वहा रखी 17 दुकानदारों की गुमटी उजड़ गई। यहां व्यापार करने वाले गरीबदास विश्वकर्मा, जागेश्वर, जोहरी प्रसाद, श्यामसुंदर, अशोक निषाद, बिहारी लाल, छोटे विकलांग, रणधीर, राजू सविता, तुलसीदास, बिहारी लाल, अजीत, केशव मिस्त्री, राममिलन, कल्लू खान, राजा सेठ, श्याम, मुन्ना विश्वकर्मा, मस्तराम सविता आदि का कहना था उनकी रोजी रोटी का यही एकमात्र सहारा था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव का कहना था बस स्टैंड में पानी की समस्या को देखते हुए यहां एक नलकूप लगवाया जाना है। जिससे इस भीषण समस्या से लोगों को राहत मिल सके। उनका इरादा किसी को नुक्सान पहुंचाने का नहीं था। इसके लिए कई दिन पूर्व नोटिस के जरिए सूचना दी गई थी। कुछ ने पालन भी किया, जिसने नहीं किया उसको गुरुवार के दिन जेसीबी द्वारा हटवा दिया गया। उस स्थान पर शीघ्र ही नलकूप का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in