14-deceased-dependents-got-compassionate-appointment-in-csa-happy-families
14-deceased-dependents-got-compassionate-appointment-in-csa-happy-families

सीएसए में 14 मृतक आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति, खुशहाल हुए परिवार

— कुलपति की नेक पहल को विश्वविद्यालय के कर्मियों ने की प्रशंसा कानपुर, 08 जून (हि.स.)। सीएसए में बीते दिनों एक पूर्व कृषि वैज्ञानिक की पत्नी की मौत हो गई थी और आरोप लगा था कि पूर्व कृषि वैज्ञानिक की तीन साल से पेंशन नहीं बनी। इससे उनकी पत्नी की भूख से मौत हो गई। हालांकि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके, पर कुलपति ने मामले को गंभीरता से लिया और मृतक कर्मचारियों की फाइलों को मंगा लिया। इसके बाद मंगलवार को कुलपति डा. डीआर सिंह ने 14 मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंप दिया, जिससे उनके परिवारों में खुशियां लौट आईं और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति की सराहना की। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति डा. डीआर सिंह ने नेक पहल की है। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से 14 मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी है। इनमें विश्वविद्यालय के 12 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक एवं दो मृतक आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर कुलपति ने नियुक्ति पत्र दिए हैं। विश्वविद्यालय के संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी डा. वाईपी मलिक के मुताबिक लॉकडाउन के बाद मानवीय आधार पर विश्वविद्यालय के कुलपति के विशेष प्रयास की पहल पर 14 मृतक आश्रितों को विभिन्न पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। जिससे मृतक विश्वविद्यालय कर्मियों के परिवार को संबल मिले और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। नियुक्ति पत्र देने के उपरांत कुलपति ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित किया और उन्हें नए विचारों, नई अवधारणाओं और दृष्टिकोण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से फीडबैक लेकर कठिन से कठिन कार्य का विश्लेषण करें। इसके साथ ही नवागंतुक कार्मिकों को निरंतर सीखने और जिज्ञासा विकसित करने को कहा। कुलपति ने कहा कि आपकी सफलता विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण उपरांत आपको जिस कार्यालय में नियुक्ति मिले वहां पर जिम्मेदारियां निभानी है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. खलील खान ने बताया कि इन नवनियुक्त कार्मिकों को 10 दिन के विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के प्रत्येक कार्यालय एवं विभागों में जाकर वहां की कार्यप्रणाली सीखेंगे। इस दौरान इन्हें कंप्यूटर कार्य में भी दक्ष किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें विभागों का आवंटन किया जाएगा। इस अवसर पर डा. एच जी प्रकाश, डा. एके सिंह, डा. करम हुसैन, डा. धर्मराज सिंह एवं डा. एसके गुप्ता मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in