बेटे की मौत पर कोर्ट रूम में रोया माफिया अतीक
बेटे की मौत पर कोर्ट रूम में रोया माफिया अतीक

बेटे की मौत पर कोर्ट रूम में रोया माफिया अतीक, अदालत ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को साजिश के तहत अंजाम दिया था, जिसके सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं।

प्रयागराज, एजेंसी। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों भाइयों को 14 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं अतीक अपने बेटे असद के एनकाउंटर की मौत की खबर को सुनकर कोर्ट रूम में ही रोने लगा। वहीं वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर नारेबाजी की। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए कोर्ट रूम के बाहर अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अशरफ पर कुछ लोगों ने बोतल और जूते भी फेंके।

कम रिमांड की मांग

इधर, माफिया अतीक की पैरवी कर रहे वकीलों ने अतीक की बीमारी का हवाला देकर अदालत से रिमांड अवधि कम करने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने दोनों भाइयों की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को साजिश के तहत अंजाम दिया था, जिसके सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in