12-government-departments-including-health-department-will-control-communicable-diseases
12-government-departments-including-health-department-will-control-communicable-diseases

स्वास्थ विभाग समेत 12 सरकारी विभाग  नियंत्रित करेंगे संचारी रोग

गाजियाबाद, 27 जून(हि.स.) जिले में कोरोनावायरस का प्रभाव भले ही कम हो गया हो लेकिन संचारी रोबो के फैलने की संभावना बढ़ गई है। बीमारियों के लिहाज से आने वाला मौसम काफी संवेदनशील है। इसलिए सावधानी जरूरी है। अब स्वास्थ समेत 12 विभाग इसकी तैयारी में जुट गए हैं। संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घ-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करेंगी और साथ बचाव के उपाय भी बताएंगी। जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान चलाने के लिए शासन से गाइड लाइन प्राप्त होने के बाद जनपद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के लिए नोडल विभाग होगा। कुल मिलाकर 12 विभाग अभियान में जुटेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शासन के निर्देश पर 12 विभाग शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग अभियान को लीड करेगा। माइक्रो प्लान तैयार कर अभियान पर काम किया जाएगा। इस अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग शामिल होंगे। शासन की ओर से यूनीसेफ, पैथ, डब्लूएचओ-एनपीएसपी, टाटा ट्रस्ट्स, प्लान इंडिया और गोदरेज सीएसआर को अभियान में पार्टनर बनाया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अभियान का नोडल विभाग होने के साथ-साथ जन जागरूकता, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, सर्विलांस, लक्षण युक्त व्यक्तियों की संचारी रोगों अथवा कोविड जांच की व्यवस्था, क्षय रोग की जांच और उपचार की व्यवस्था करेगा। अभियान की मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण, रिर्पोटिंग, अभिलेखीकरण और विश्लेषण की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in