स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी आजाद को युवाओं ने किया याद
वाराणसी, 23 जुलाई (हि.स.)। स्वतंत्रता समर के महान सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती गुरूवार को युवाओं ने उत्साह से मनाई। युवाओं ने उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में जुटे क्षेत्रीय व्यापार मंडल समिति के सदस्यों ने पार्क में स्थापित आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर नमन किया। व्यापारियों ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन प्रेरणादायी है। आजाद जैसे महान सपूत कभी-कभी पैदा होते हैं। ऐसे सपूतों के बलिदान से ही देश सुरक्षित है। आजाद की प्रतिमा को नमन करने के बाद व्यापार मंडल के सदस्यों ने बाजार में लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए जागरुक किया। जरूरतमंदों में मास्क भी वितरित किया। इसमें समिति के संरक्षक राधेश्याम राय,रजनीश कनौजिया,दिनेश अग्रवाल,अमित पाण्डेय व माहेश्वरी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in