संजीत अपहरण व हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करना पहली प्राथमिकता : एसएसपी
संजीत अपहरण व हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करना पहली प्राथमिकता : एसएसपी

संजीत अपहरण व हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करना पहली प्राथमिकता : एसएसपी

- अलीगढ़ रेंज के डीआईजी रहे प्रीतिंदर सिंह ने कानपुर कप्तान का संभाला चार्ज - जनपद में अपराध रोकने के लिए पुलिस का किया जाएगा हौसला बुलंद कानपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। नवनियुक्त कप्तान डा. प्रीतिंदर सिंह ने 24 घंटे के अंदर ही अलीगढ़ से आकर कानपुर में अपना चार्ज संभाल लिया। पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता संजीत अपहरण व हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाना होगा। इसके साथ ही पूरा प्रयास किया जाएगा कि जनपद में अपराध पर रोक लग सके। इसके लिए पुलिस का भी हौसला अफजाई किया जाएगा। उन्होंने माना कि बीते दिनों कानपुर पुलिस के लिए चुनौती भरा कार्य रहा और पुलिस का मनोबल बढ़ाने की जरुरत है। जून और जुलाई का माह कानपुर पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा और इसमें पुलिस कहीं न कहीं अपने को सही साबित नहीं कर सकी। खासकर बिकरु कांड में जिस तरह से विभाग के भेदियों ने जानकारी देकर अपने ही विभाग के आठ कर्मियों को शहीद करा दिया उससे कानपुर ही नहीं पूरा देश हिल गया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड में पुलिस की भारी किरकिरी हुई। यही नहीं बसपा नेता नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े हत्या हुई। यह तीनों घटनाएं पिछले कप्तान दिनेश कुमार पी के 37 दिनों के कार्यकाल में हुआ था। इसी के चलते शनिवार को शासन ने अलीगढ़ रेंज के डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह को कानपुर की जिम्मेदारी सौंप दी। कानपुर में रविवार को बतौर कप्तान का चार्ज संभालते ही डा. प्रीतिंदर सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि शासन ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है उसे शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करुंगा। कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि संजीत अपरहण व हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराना है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हत्याकांड की जांच शासन को भेजी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस का मनोबल बढ़ाकर जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए नई-नई रणनीतियां भी बनायी जाएंगी। बताते चलें कि संजीत हत्याकांड में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता समेत 11 पुलिस कर्मी निलंबित हो चुके हैं और एसएसपी दिनेश कुमार पी का तबादला भी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.