विद्युत पोल में उतरे करंट से चिपक कर युवक की मौत
विद्युत पोल में उतरे करंट से चिपक कर युवक की मौत

विद्युत पोल में उतरे करंट से चिपक कर युवक की मौत

शाहजहांपुर,26 जुलाई (हि.स.)। अल्हागंज के मोहल्ला दखिनौआ में हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल में उतरे करंट से चिपक कर एक युवक की मौत युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दखिनौआ निवासी नरेश चंद्र (40) के मकान से कुछ कदमो की दूरी पर सड़क के किनारे विद्युत पोल लगा है और उस पर हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। रविवार को नरेश उधर से गुजर रहा था। इस दौरान वह विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद कराई, जिसके बाद शव को विद्युत पोल से अलग किया गया। वहीं स्थानीय लोग घटना के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शान्त किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दो पुत्र अविवाहित हैं। नरेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.