विकास कार्यों की जमीनी हकीकत में ग्राम पंचायत अधिकारी फेल, डीएम ने किया सस्पेंड
-पौध रोपण के लिये पंचायत भवन में रखे पौधे मुर्झाने पर एडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई हमीरपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे जिलाधिकारी ने रविवार को लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित करने के आदेश दिये है। साथ ही गांव के नोडल अधिकारी व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अवकाश के बावजूद आज कुरारा क्षेत्र के सरसई गांव पहुंचकर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। साफ सफाई की स्थिति देखने के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि गांव में अभी तक फागिंग नहीं हुयी है। गांव में पांच हैण्डपंप भी सवा माह से खराब है। इससे पानी का संकट है। हैंडपंप को लेकर शिकायतें भी की गयी है लेकिन इनकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है। गांव में पौध रोपण के लिये पौधे भेजे गये थे जो पंचायत भवन में रखे है। पौधे रोपित नही किये जाने से काफी दिनों से रखे पौधे भी मुर्झा गये है। लापरवाही देख जिलाधिकारी गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव को तत्काल निलम्बित करने का फरमान दिया साथ ही सरसई गांव के नोडल अधिकारी, एडीओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने गांव में विधायक निधि से बनायी जा रही सड़क का जायजा लिया। पूर्व में बनी सड़क के ऊपर से ही बिना खुदाई कराये सड़क का निर्माण कराये जाने पर कार्यदायी संस्था से स्टीमेट तलब कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये है। इसके बाद जिलाधिकारी ने डामर गांव का निरीक्षण किया। यहां गांव में बालू और मौरंग के लगे ढेर की जांच की और खनिज रायल्टी से सम्बन्धित अभी तक बेची गयी मौरंग का ब्यौरा भी तलब कर जांच करायी गयी साथ ही कैमरे की व्यवस्था का जायजा लेते हुये पिछले दिनों की रिकार्डिंग भी जिलाधिकारी ने देखी और जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि भंडारित मौरंग निर्धारित रेट के अनुसार ही बेची जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in