महराजगंज में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव
उत्तर-प्रदेश
महराजगंज में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव
महराजगंज, 26 जुलाई (हि.स.)। महराजगंज में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जनपद के 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि रविवार को 17 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।इसके बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 498 हो गई है। जिसमें 309 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है। जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 183 है । जनपद में मिले 17 कोरोना मरीजों में एक घुघुली, एक सीएचसी लक्ष्मीपुर,एक एसआईंओ ऑफिस, एक सुभाष नगर, एक सिसवा, एक रोडवेज, दो हामिद नगर, दो फरेंदा, दो पोस्ट ऑफिस महराजगंज, दो परतावल, तथा तीन मिठौरा के निवासी है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in