भदोही : जिला जेल में डिप्टी जेलर सहित 14 मिले कोरोना पॉजिटिव
भदोही : जिला जेल में डिप्टी जेलर सहित 14 मिले कोरोना पॉजिटिव

भदोही : जिला जेल में डिप्टी जेलर सहित 14 मिले कोरोना पॉजिटिव

अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी भी हो चुके हैं संक्रमित भदोही, 26 जुलाई (हि.स.)। यूपी के भदोही जिले में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ लिया है। अब तक इसकी चपेट में अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तक आ चुके हैं। रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें जिला जेल के डिप्टी जेलर सहित 08 स्टाफ और 06 बंदी मिलाकर कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कम्प मच गया है। जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल के जेलर केपी सिंह ने बताया कि जेल में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसमें डिप्टी जेलर, सात सिपाही और छह बंदी शामिल हैं। बंदियों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। केपी सिंह को आज ही जिला जेल का चार्ज मिला है। वो बनारस सेंट्रल जेल से यहां आए हैं। जेल में इतनी संख्या में स्टाफ पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी भी चिंता बढ़ गयी है। स्टाफ की जांच रिपोर्ट आने के बाद केपी सिंह सतर्क हो गए हैं और वह अपनी भी जांच कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.