भजपा नेता ने सथियों के साथ पेट्रोल पंप गार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तीन गिरफ्तार -घटना का वीडियो वायरल
गाजियाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली मेरठ रोड के असालतनगर हनुमान मंदिर के पास स्थित सीएनजी पंप पर तैनात गार्ड को एक भाजपा नेता को मास्क लगाने के लिए टोकना भारी पड़ गया। भाजपा नेता ने गार्ड को आपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन के साथ भी मारपीट की। जब ये लोग मारपीट कर रहे थे तो अपने आपको भाजपा नेता बता रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मौके ही पकड़ लिया लेकिन सत्ताधारियों के दवाब में रात तक मामले में टाल मटोल करती रही। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को इस सम्बंध में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए लोगों में से एक पूर्व जिलाध्यक्ष का भांजा भी बताया जा रहा है। पेट्रोल पंप मैनेजर महेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि शनिवार शाम पंप पर एक कार में कुछ युवक सीएनजी भरवाने आए। उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। गार्ड ने मास्क लगाने को कहा तो कार सवारों ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब गार्ड ने मास्क लगाने का दबाव डाला तो कार सवारों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शोर-शराबा सुनकर सेल्समैन नवल बीच-बचाव कराने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि कार सवार हमलावरों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी पंप पर बुला लिया जिसके बाद गार्ड और बीच-बचाव करने गए सेल्समैन के साथ भी मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। भाजपा नेता का नाम आने के बाद पुलिस भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रही थी, लेकिन जैसे ही घटना की वीडियो वायरल हुई तो आनन-फानन में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने रविवार को बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिस में मारपीट करने वालों को पकड़ थाने ले आई थी। पंप मैनेजर की शिकायत पर 269, 270, 323, 336, 504 की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में मोनू त्यागी, शुभम त्यागी, गौरव त्यागी निवासी गुलधर को गिरफ्तार किया गया है। उनकाकहना है कि मारपीट करने वालों में भाजपा नेता कौन है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in