बोरिंग की सफाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत

बोरिंग की सफाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत
बोरिंग की सफाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत

फिरोजाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। सिरसागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत रविवार को खेत पर बोरिंग की सफाई करने के दौरान एक हादसा हुआ। मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत हो गयी। परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के गांव विका निवासी कल्याण सिंह उर्फ करू (40) रविवार को गांव के ही बलवीर सिंह के साथ जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सैफपुर में मलखान सिंह के खेत में खराब बोरिंग की सफाई करने आया था। बताया जाता है कि कल्याण सिंह बोरिंग की सफाई के लिये ईटे निकाल रहा था तभी अचानक मिट्टी की ढाय भरभराकर गिर पड़ी। जिसके नीचे मजदूर कल्याण सिंह दब गया। उसके मिट्टी के नीचे दबते ही साथी मजदूरों ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये। जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में दो जेसीबी व ट्रैक्टर आदि मंगाकर कल्याण सिंह को सकुशल निकालने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्कत की गई। करीब चार घंण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद कल्याण सिंह को निकाला जा सका, लेकिन तव तक उसकी मौत हो चुकी थी। कलयाण सिंह का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को बोरिंग से कुछ दूरी पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ सिरसागंज डाॅ. ईरज राजा द्वारा परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया गया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in