बलरामपुर में मिले13 नये कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 169
बलरामपुर में मिले13 नये कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 169

बलरामपुर में मिले13 नये कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 169

बलरामपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में गुरुवार की देर शाम आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में 13 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। वही एक संक्रमित की आज मृत्यु भी हो गई है। जिलें में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से प्रशासनिक अमलों तथा आमजनों में हड़कम्प मचा है। सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम आयी जांच रिपोर्ट में 13 लोगों के जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिनमें दस संक्रमित बलरामपुर के,एक उतरौला तथा दो गैशड़ी के रहने वाले है। संक्रमितो की संख्या बढ़कर 169 हो गयी है। जिसमें 116 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं । छह मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 47 है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.