बच्चों ने फेस में उकेरी रंग बिरंगी कलाकृतियां
बच्चों ने फेस में उकेरी रंग बिरंगी कलाकृतियां

बच्चों ने फेस में उकेरी रंग बिरंगी कलाकृतियां

बांदा, 23 जुलाई (हि.स.)। महर्षि बामदेव की नगरी बांदा में गुरूवार को आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो की निर्देशिका रश्मि गुप्ता निशा द्वारा फेस पेंटिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप चलाया गया। जिसमें बच्चों व युवतियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो की निर्देशिका रश्मि गुप्ता निशा ने बताया कि फेस पेंटिंग का आयोजन इसलिए किया गया है कि रंगों की भाषा सभी के लिए समान होती है। अगर कहीं काला रंग दिखता है तो हम समझ जाते हैं कि विरोध करेंगे और ऐसे ही जब हम सफेद और लाल रंग देखते हैं तो हम सब बोलते हैं कि शुभ और शांति का प्रतीक है। रंगों के माध्यम से यहां आज हम सभी बांदा की जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि आप लोग किसी तरह का झगड़ा न करें, सांप्रदायिक मतभेद न करें, सभी धर्मों का सम्मान करें और एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए सभी एक दूसरे के साथ प्रेम से रहें। इस अवसर पर रंगों के माध्यम से बच्चों ने कई ज्वलंत मुद्दों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआ,े जल ही जीवन, वृक्षारोपण, अनेकता में एकता हम हिंदुस्तानी, कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा आदि पर अपनी कलाकृतियां उकेरी। विशेष संदेशों के साथ शेर, तितली, चिड़िया, गुड़िया, हाथी के चित्र भी चेहरे पर बनाए। अलका गुप्ता, स्नेहा नामदेव, मुस्कान साहू, कंचन तिवारी, सुहानी मिश्रा, रिमझिम, सूर्यांश, आकृति, अमायरा, अपूर्वा, संस्कृति, अन्या, पार्थवी, अग्रिमा अभिमान आदि बच्चों ने सहभागिता की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.