पत्रकार के परिवार सहित 45 कोरोना संक्रमित
मेरठ, 23 जुलाई (हि. स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी पत्रकार के पूरे परिवार सहित 45 नए संक्रमित मिले। इससे मेरठ में अब कोरोना केस बढ़कर 1883 हो गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि गुरुवार को 2215 सैंपल की जांच की गई। जिनमें से शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 45 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इनमें 31 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित व्यक्तियों में कैलाशपुरी निवासी नोएडा के एक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार सहित उनके परिवार के अन्य सात सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ दतावली, सरूरपुर के खिवाई गांव और रोहटा रोड सरस्वती विहार निवासी तीन पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन निवासी आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी और जागृति विहार निवासी जीएसटी विभाग में कार्यरत बाबू भी संक्रमित मिले हैं। वहीं कई गृहणी और छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1883 हो गया है। इनमें से 1453 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 86 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना के 344 सक्रिय केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in