नियमित फीडबैक ले, घर से आया खाना भी करें चेक - डीएम
- डीएम-एसपी ने किया कनपटियापुर कोविड अस्पताल का निरीक्षण कन्नौज,12 जून (हि. स.)। कोविड अस्पतालों में मरीजों से नियमित फीडबैक लिया जाए। कोविड अस्पताल में समय पर भोजन एवं नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पर विशेष ध्यान दिया जाये। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से कोविड अस्पताल गौतमबुद्ध हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, कनपटियापुर, मकरंदनगर का औचक निरीक्षण में चिकित्सकों को दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले नाश्ते व भोजन के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया गया कि अब भोजन की समस्त व्यवस्थाएं हॉस्पिटल में ही सुरक्षित एवं पूर्ण स्वक्षता के साथ कर दी गयी हैं जिससे सभी मरीजों को नियमित एवं समय से पूर्ण भोजन मुहैया कराया जा रहा है एवं शुद्ध पेयजल भी दिया जा रहा है।उन्होंने शौचालय साफ सफाई के संबंध पर भी विशेष जोर देते हुए सवाल किए जिसमें साफ सफाई नियमित रूप से कराया जाना बताया गया। जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों द्वारा लाए जाने वाले भोजन को भी देखे जाने एवं भोजन मरीजों को दिए जाने योग्य है अथवा नहीं की भी पूर्ण जानकारी करते हुए आए हुए परिजनों के संबंध में पूर्ण विवरण पंजिका में अंकित कर संबंधित मरीज से पुष्टि करने के उपरांत ही फोन पर बात किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा हमारा प्रथम दायित्व है, इसलिए संबंधित डॉक्टर एवं नर्स द्वारा नियमित दौरे के दौरान सभी से व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली जाए एवं वार्ड में संबंधित चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स का मोबाइल नंबर पेपर में अंकित कर चस्पा किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर सर्वप्रथम संबंधित मरीज अपने चिकित्सक से वार्ता कर सके एवं तकलीफ बता सके। उन्होंने चिकित्सकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए की सभी चिकित्सक आने वाले फोन को उठाएं एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं तत्काल संबंधित मरीज को मुहैया कराई जाए एवं अन्य तकलीफों एवं शिकायतों हेतु संबंधित अधिकारी एवं अपने उच्चाधिकारियों से तत्काल वार्ता कर शिकायत से अवगत कराया जाए जिससे सभी मरीजों की शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जा सके। उन्होंने अस्पताल में बेड पर नियमित रूप से चादर बदले जाने एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बायोमेडिकल कचरे के उठान के संबंध में भी जानकारी की जिसमें उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि अब नियमित रूप से बायो मेडिकल वेस्ट का उठान किया जा रहा है। उपस्थित चिकित्सकों ने विद्युत का फीडर ग्रामीण होने के कारण समय-समय पर विद्युत ना आने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों को विद्युत फीडर नगरीय से जोड़े जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत से वार्ता करने एवं शीघ्र ही विद्युत समस्या को दूर करने हेतु आश्वासित किया। इसके अतिरिक्त उन्हें निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं सही मिली। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद की शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कन्नौज शहर, जलालपुर पनवारा, जसोदा, जलालाबाद, गुरसहायगंज, समधन आदि क्षेत्रों का मुआयना किया एवं गुरसहायगंज में अत्यधिक भीड़ मिलने पर उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को मार्केट में भीड़ के आवागमन की व्यवस्था है दुरुस्त किए जाने एवं सभी व्यापारियों के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी छिबरामऊ प्रभारी कोतवाली गुरसहायगंज, समधन आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा-hindusthansamachar.in