देवरिया : पुलिस कर्मी सहित चार कोरोना संक्रमित
देवरिया, 12 जून (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली का एक सिपाही और सीएचसी रुद्रपुर की प्राइवेट दाई समेत चार लोग शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गाजीपुर जिले के कासमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक रुद्रपुर कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात हैं । सात जून को उसका सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। शुक्रवार को आरक्षी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सिपाही को एकांवास कर दिया गया है। साथ ही इसके सम्पर्क में आने वाले तीन सिपाहियों को एकांतवास कर दिया गया है। साथ ही रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गहिला दुधैला गांव की रहने वाली एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। वह अपने परिवार के साथ 29 मई को ट्रेन से घर आई थी। उसका पति, बेटी व भाई भी साथ में लौटा था। पति की भी तबीयत खराब चल रही हैं। इनके अलावा एक जून को सऊदी अरब से अपने वतन वापस लौटा मदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रुद्रपुर सीएचसी में प्राइवेट दाई का काम करने वाली एक महिला भी संक्रमित मिली हैं। वह अस्पताल के बगल में ही रहती हैं। छह जून को जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर के अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दाई एक एएनएम के संपर्क में थी। एएनएम को एकांवातवास कर दिया गया हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल की जांच दुबारा होगी। जिले में अब 141 कोरोन संक्रमित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति /दीपक-hindusthansamachar.in