तेज धूप के बीच हुई बारिश से गिरा तापमान, बढ़ेगी उमस भरी गर्मी
-हवाओं की बदली दिशाएं, बारिश के बने आसार कानपुर 23 जुलाई (हि.स.)। मौसम का मिजाज हवाओं की दिशाएं बदलने पर बराबर बदल रहा है और कई बार तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी गलत साबित हो जाता है। हालांकि बीते दिनों पूर्वानुमान सही पाया गया और झमाझम बारिश हुई। पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी बारिश हुई पर अधिक नहीं हो सकी, लेकिन बारिश होने से तेज धूप होने के बावजूद पारा गिर गया। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से पारा बढ़ेगा और आगामी दिनों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश के पश्चिमी हवाओं के चलने उमस भरी गर्मी भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी तीन दिन तक ठीक ठाक बारिश के आसार हैं। हवा सामान्य से तेज चलेगी। अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। आसमान में बदली छाई रहेगी। बिजली गिरने की आशंका बन रही है। यह पूर्वानुमान काफी हद तक सही साबित हुआ और दिन में रुक-रुक कर बारिश होती रही। विभाग के अनुसार इस सीजन में अब तक 397 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 345.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यही नहीं 2018 में 386.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 25 जुलाई से उमस और तापमान फिर से बढ़ जाएगा। 29 जुलाई को झमाझम बारिश की संभावना है। यह भी बताया गया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर न होने से कम वायुदाब का क्षेत्र विकसित नहीं हो पा रहा है। इस वजह से क्षेत्रीय चक्रवात सक्रिय नहीं है। इससे मानसून कमजोर पड़ता जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पाण्डेय ने बताया कि पिछले महीने 97.4 मिमी. बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 82.9 मिलीमीटर होती है। जुलाई में सामान्य बारिश 183.3 मिलीमीटर है। बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह न्यूनतम 24.8 मिलीमीटर रहा। हवा 7.0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और इनकी दिशाएं उत्तरी पश्चिमी रही। सुबह की अधिकतम आर्द्रता 86 और दोपहर की न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 55 फीसद रही। वहीं बारिश 26.4 मिलीमीटर दर्ज की गयी। बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 23-26 जुलाई के मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक-hindusthansamachar.in