टोल प्लाजा से मिले नम्बरों पर ट्रकों का चालान
-विंध्य ट्रकर एसोसिएशन ने आरटीओ(प्रवर्तन) को सौंपा पत्रक -ट्रक मालिकों को आर्थिक क्षति पहुंचाने का लगाया आरोप मीरजापुर, 12 जून (हि.स.)। विंध्य ट्रकर एसोसिएशन ने शुक्रवार को आरटीओ (प्रवर्तन) ओपी सिंह को सौंपे पत्रक में टोल प्लाजा से भेजे गए नम्बरों के आधार पर कथित ओवरलोड ट्रकों का चालान करने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो जिले भर के ट्रक मालिक आंदोलन करने के लिए विवश होगें। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे ने सौंपे पत्रक में आरोप लगाया है कि डाफी टोल प्लाजा के इशारे पर पत्थर लदे ट्रकों का परिवहन विभाग बल्क में चालान कर रहा है। बीते फरवरी माह में राबर्टसगंज टोल प्लाजा से भेजे गए लगभग ढाई हजार ट्रकों का ओवरलोड में चालान कर भारी आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी। नगर का शास्त्री पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण परिवहन व पुलिस विभाग जानबूझ कर ट्रकों को डाफी टोल प्लाजा होते हुए गोरखपुर, जौनपुर और आजमगढ़ रवाना करा रहा है। जिले में बरैनी व चुनार में पक्का पुल स्थित है। इसके बावजूद परिवहन विभाग केवल ट्रक आपरेटरों को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ट्रक चालक दूसरे ट्रकों के नम्बर प्लेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। परिवहन विभाग इसकी जांच नहीं कर रहा है। ऐसे ट्रक चालक और मालिक अपने प्रतिद्वंदियों को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं। यहीं नहीं कई ट्रक चालक बाइक का भी नम्बर प्लेट ट्रकों पर लगा कर चल रहे है। ऐसे ट्रकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। वहीं इस संबंध में आरटीओ (प्रवर्तन) ओपी सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच करायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in