छह माह से नहीं मिला वेतन, आत्मदाह की कोशिश
नोएडा, 23 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एनटीपीसी में एक कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया। कर्मचारी को पिछले छः माह से वेतन नहीं मिला था। इस कारण वह परेशान चल रहा था। अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जारचा थाना में एनटीपीसी के एचआर डिपार्टमेंट से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम राजेश पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम सोलाना थाना धौलाना जिला हापुड़ ने एनटीपीसी गेट नंबर 2 पर अपने हाथ पर तेल छिड़ककर जलाने की कोशिश कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसको इलाज के बाद घर भेज दिया गया। राजेश से पूछताछ में पता चला कि वह एनटीपीसी में संविदा कर्मचारी हैं, और उसका वेतन पिछले 6 माह से किसी विवाद के कारण नहीं मिली थी, जिस कारण वह परेशान चल रहा था। इसी कारण उसने तेल डाल कर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी। पांडेय ने बताया कि राजेश का हाथ जल गया है। जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in