गोवंशों की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर
बागपत, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खेड़की गांव के पास बेसहारा गोवंशों की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसके दो साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार की देर रात तीन युवक बाइक पर सवार खेड़की गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनके सामने बेसहारा गोवंश आ गए, इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराकर बाइक रोड पर गिर गई। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों एकत्र हो गए। जिन्होंने घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उनको मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। सरूरपुर चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक युवक की शिनाख्त गोविंदा व उसके साथी सागर और गौरव बड़ौत के पट्टी चौधरान के रहने वाले हैं। हादसा बेसहारा गोवंशों की चपेट में आने से हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in