गोरखपुर में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
गोरखपुर में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

गोरखपुर में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

गोरखपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। गुरूवार को आयी कोरोना जांच की रिपोर्ट में 74 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लैब को 14 घंटो के लिए बंद कर दिया गया। दोपहर बाद से जांच शुरू की गई जिसमें 74 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। जिले में कुल मरीजों की संख्या 1349 हो गई है। जिसमें 690 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 629 मरीज एक्टिव हैं। 30 लोंगो की अब तक मौत हो चुकी है। महराजगंज में पोस्ट आफिस कार्यालय में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव महाराजगंज जनपद में गुरूवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 14 कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गुरुवार को 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। जिसमें सिसवा, महदेवा खुटहां राजीव नगर महराजगंज में एक-एक मरीज है। जबकि 14 मरीज पोस्ट ऑफिस महराजगंज कर्मचारी हैं। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले बढ़कर 419 हो गए हैं। कोरोना सक्रिय मामले 124 हैं। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 289 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.