खेकड़ा में खेल रहे बच्चों ने हुआ विवाद, पांच लोग लहूलुहान
खेकड़ा में खेल रहे बच्चों ने हुआ विवाद, पांच लोग लहूलुहान

खेकड़ा में खेल रहे बच्चों ने हुआ विवाद, पांच लोग लहूलुहान

बागपत, 23 जुलाई (हि.स.)। बागपत जिले के कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र में खेल रहे बच्चों के बीच कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जख्मी महिला समेत पांच लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया। दोनों पक्ष ने गुरुवार को कोतवाली खेकड़ा में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। आदर्शनगर नालापार बस्ती में महबूब व मेहरबान परिवार के साथ रहते हैa। बुधवार की देर रात दोनों परिवार के बच्चे गली में खेल रहे थे। किसी बात पर बच्चों में कहासुनी हो गई। बच्चों ने एक दूसरे के खिलाफ परिजनों से शिकायत की तो दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे धारदार हथियार चले। इसमें एक पक्ष से महबूब जबकि दूसरे पक्ष से तस्लीम मोनू आशु व महिला जख्मी हुई। मोहल्ले के लोगों ने बेच बचाव कराया। गुरुवार को पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। उधर इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने जांचकर कार्रवाई की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.