खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने तीन दुकानों से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
हापुड़, 03 अक्टूबर (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को ग्राम बनखंडा के एक प्रतिष्ठान और नगर के दो प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन की कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में प्रवर्तन कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को ग्राम बनखंडा में किशन चंद पुत्र गंगा दास के प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए दही का एक नमूना संग्रहित किया गया। इसके पश्चात टीम ने मोदीनगर मार्ग स्थित अमन स्वीट्स़ के प्रतिष्ठान से छेने के रसगुल्ले का नमूना संग्रहित किया गया। बुलंदशहर मार्ग स्थित त्रिलोकी पुरम ़में आसिफ किराना स्टोर नामक प्रतिष्ठान से उड़द की दाल का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी नमूनों को जांच कि लिए राजकीय लैब में भेजा जा रहा है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच और प्रवर्तन कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा। जनपद में किसी भी दुकानदार अथवा व्यापारी को अशुद्ध खाद्य पदार्थ नहीं बेचने दिया जाएगा। लोगों के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामारी की जाती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत त्यागी/ रामानुज-hindusthansamachar.in