खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार
खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

गाजियाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। थाना कौशांबी पुलिस ने रविवार को ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपया की ठगी कर चुका है । पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को कौशांबी से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 10 पासपोर्ट एक लैपटॉप एक प्रिंटर , वीसा व अन्य कागजात बरामद किए हैं । यह लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐठ लेते थे । एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार को बताया साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 420 चला रखा है जिसमें सभी थाना प्रभारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि इस तरह के अपराध करने वाले गिरोह पर नजर रखें और इन्हें संचालित करने वालों की गिरफ्तारी करें। कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन के नेतृत्व में कौशाम्बी में अभियान चेकिंग अभियान चला जा रहा था तभी दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की । तो वे खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य निकले। इन सदस्यों में खोड़ा निवासी फरमान अली व दिल्ली के खिला खजुरी निवासी आदित्य सोनी और अनिल है।जबकि उनका एक साथी अमीन खालिद अमीन फरार हो गया है। एसएसपी ने बताया कि यह लोग फेसबुक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को संपर्क करते थे और उन्हें झांसा देकर पासपोर्ट हासिल कर लेते थे। उसके बाद खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। दिल्ली एनसीआर वह अन्य प्रदेशों में अभी तक ये बेरोजगारों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरोह की विस्तृत जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.