कोरोना संक्रमित निजी चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत
-परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित, सात हुआ जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा अम्बेडकर नगर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती नेवरी निवासी चिकित्सक डॉ घनश्याम की मौत हो गई। उनके निधन का समाचार जैसे ही क्षेत्र में पहुंचा लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर घनश्याम विश्वकर्मा को गत गुरुवार को ही लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा था। उनके साथ उनके बड़े लड़के की रिपोर्ट भी पाज़िटिव आयी थी और वह भी लखनऊ में भर्ती है। इस बीच उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसमें उनकी पत्नी, एक पुत्री व पुत्र शामिल है। डॉ विश्वकर्मा की इंजीनियर पुत्री भी अवकाश में घर आई थी जो जाँच में निगेटिव पॉयी गयी थी। उनकी दो पुत्रियां अपनी ससुराल में है। वह न्योरी बाजार में लगभग 35 साल से निजी प्रेक्टिस कर रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य एकलव्य स्टेडियम में भर्ती किये गए है। पुत्री शिल्पी ही लखनऊ के लिए गयी है। चिकित्सक की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या सात हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in