केडी हॉस्पीटल से स्वस्थ होकर 11 कोरोना संक्रमित और हुए डिस्चार्ज, आंकड़ा दो सौ से पार
मथुरा, 26 जुलाई(हि.स.)। रविवार की शाम को केडी मेडीकल हॉस्पीटल से 11 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे है। अब तक केडी हॉस्पीटल के चिकित्सकों द्वारा दो सौ से अधिक लोगों ने जान कोरोना जैसी महामारी से बचा चुके हैं। केडी मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की जहां तक बात है यहां आधुनिकतम चिकित्सा व्यवस्थाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्रशिक्षित नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ होने के चलते यहां अब तक हर आयु वर्ग के 202 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। रविवार शाम सात बजे तक 11 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने के.डी. हास्पिटल प्रबंधन का आभार मानते हुए यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। कोरोना संक्रमितों के सेवाभाव में अमित शर्मा, प्रियाकांत यादव, समीर गौतम, अतुल पाठक, अखिलेश शुक्ला, अमित गोस्वामी आदि का भी सहयोग सराहनीय है। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि ने मरीजों को नया जीवन प्रदान करने वाले डॉक्टरों, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in