कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा में यूपी पुलिस का दस्ता तैनात, दो उपनिरीक्षक और 26 आरक्षी रखेंगे निगाह
कुशीनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में यूपी पुलिस का दस्ता तैनात कर दिया गया। एयरपोर्ट चौकी दस्ता में दो उपनिरीक्षक और 26 आरक्षी चौबीस घण्टे निगाह रखेंगे। दस्ते ने रविवार को दोपहर कार्यभार संभाल लिया। उड़ान शुरू होने के बाद सुरक्षा में सीआरपीएफ भी तैनात होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंतित एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया ने शासन से बात की थी। जिसके बाद बुधवार को एएसपी ने एयरपोर्ट का दौरा किया। उन्होंने अथार्टी की चिन्ता के बिंदुओं की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद सुरक्षा बंदोबस्त के तहत यह कदम उठाया गया है। अथार्टी के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक डी के कामरा ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव आर के तिवारी और नागरिक उड्डयन सचिव एसपी गोयल को पत्र लिखकर चिंता से अवगत कराया था। निदेशक ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी में ग्रामीणों द्वारा होल बनाए जाने, परिसर में गाय, बैल, बकरियां, भैस भेड़ आदि पशुओं को चराने, गांव का पानी परिसर में जमा होने, बाइक आदि से रनवे पर स्टंट करने, कार चलाना सीखने के लिए रन वे का उपयोग करने आदि का उल्लेख करते हुए अति विश्वसनीय व सतर्क सुरक्षा प्रबन्ध करने का अनुरोध किया था। एएसपी अयोध्या प्रसाद ने दौरे के दौरान ही मातहत अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया था। इस सम्बंध में कसया एसएचओ रामआशीष सिंह यादव ने बताया कि एसआई ज्योति सिंह के प्रभार में दस्ता कार्य करेगा। चाहरदीवारी तोड़ने या व परिसर में मवेशी चराने व रन वे पर बाइक कार स्टंट, ड्राइविंग सीखने वालों के विरुद्ध मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in