अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 7 मरीज मिले
बांदा, 26 जुलाई (हि.स.)।जनपद के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व शहरी इलाकों में फैल रहे कोरोना का प्रकोप अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है। आज आई रिपोर्ट में 7 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें सभी मरीज हुई ग्रामीण इलाके के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि आज नए 7 मरीज संक्रमित मिले हैं। सभी ग्रामीण इलाकों से हैं।इनमें दो देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव से है। जमालपुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और दूसरा 50 व्यक्ति व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।वही बिसंडा में एक किशोर व 38 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई है।इसी तरह नरैनी ब्लॉक के जबरापुर गांव में एक 29 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है जबकि अतर्रा क्षेत्र के पथरा गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति तथा तिंदवारी में भी एक 28 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। बताया कि सभी संक्रमितो को ट्रेस करके उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में आइसोलेट किया जा रहा है साथ ही संबंधित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया जा रहा है। जनपद में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 233 तक पहुंच गई है इनमें से 101 एक्टिव हैं जबकि 136 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in