अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी रोडवेज बस, कई यात्री घायल
हापुड़, 23 जुलाई (हि. स.)। मेरठ-बुलन्दशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को देर रात एक बस पलट जाने से उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने घायलों का उपचार कराकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। बुधवार को देर रात उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के हाथरस डिपो की एक बस हरिद्वार जा रही। कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-बुलन्दशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीख पुकार की आवाज सुन कर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे और यत्रियों को बस की खिड़की तोड़ कर बाहर निकाला। इस दुर्घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। इसके बाद नागरिकों ने पुलिस को फोन काॅल के माध्यम से सूचना दी। सूचना पाकर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का उपचार कराने के बाद उन्हें दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शी नागरिकों ने बताया कि यात्रियों के अनुसार बस का चालक मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। बातों में ध्यान होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in