कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत

एक कार रोड से करीब 10 फीट तक तेज गति से एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस कारण कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस इसमें सवार घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत

झालावाड़, एजेंसी। कोटा रोड स्थित एक निजी होटल से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस कोटा जिले के मोड़क लौट रहे एक परिवार की कार नेशनल हाईवे 52 पर कोटा रोड पर खोखंदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कोतवाली के एएसआई दामोदर ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे सूचना मिलने पर वह नेशनल हाईवे 52 पर खोखन्दा पहुंचे। यहां एक कार रोड से करीब 10 फीट तक तेज गति से एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस कारण कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस इसमें सवार घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां महिला शानू बाई (35) पत्नी महेश मेहर को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कार मृतक महिला का भतीजा दिलीप चला रहा था। कार में ड्राइवर दिलीप की मां गीताबाई समेत दो छोटे बच्चे भी सवार थे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in