sikkim-408-new-cases-of-corona-infection-reported
sikkim-408-new-cases-of-corona-infection-reported

सिक्किम : कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले सामने आए

गंगटोक, 27 मई (हि. स.)। सिक्किम में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 408 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण का यह मामला अब तक का सबसे ज्यादा है। विभाग ने जानकारी दी है कि कल 1495 लोगों की कोविड परीक्षण की गई, जिनमें से 408 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए संक्रमित लोगों में पूर्वी जिले के 216, पश्चिम जिले के 97, दक्षिण जिले के 75 और उत्तर जिले के 20 मामले शामिल हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3604 हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी 240 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 14 हजार 214 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 158 स्वस्थ हो चुके हैं। कल भी 225 लोग स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौटे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in