सिक्किम में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक शुरू हुई

second-dose-of-kovid-vaccination-started-in-sikkim
second-dose-of-kovid-vaccination-started-in-sikkim

गंगटोक, 17 फरवरी (हि. स.)। सिक्किम राज्य में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक शुरू हुई। राजधानी गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल से शुरू हुई। दूसरी खुराक में आज कुल 157 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह राज्य के अन्य स्थानों में कुल 445 फ्रंटलाइन कर्मचारियों ने बुधवार को कोविड का टीकाकरण किया। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार को रंगपो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 76 फ्रंटलाइन कर्मचारी, गंगटोक के शहरी पीएचसी के 139 फ्रंटलाइन कर्मचारी, गेजिंग जिला अस्पताल के 150 फ्रंटलाइन कर्मचारी और उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग में 80 आईटीबीपी जवानों को पहला चरण टीकाकरण दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in