सामूहिक नेतृत्व से उपचुनाव भी जीतेगी भाजपा : सिंघवी
सामूहिक नेतृत्व से उपचुनाव भी जीतेगी भाजपा : सिंघवी

सामूहिक नेतृत्व से उपचुनाव भी जीतेगी भाजपा : सिंघवी

जयपुर, 12 दिसम्बर (हि. स.)। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पार्टी के सामूहिक नेतृत्व को दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ा और प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता ने पूरी ताकत झोंकी। प्रदेश की जनता ने प्रदेश की निकृष्ट, नकारा व निकम्मी सरकार के पक्ष में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ओर से स्थापित की गई विकास की राजनीति को वोट दिया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के विचार परिवार की हर कड़ी बधाई की पात्र है। सिंघवी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया हास्यास्पद है। नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए यह कहा था कि सरकार कोरोना के प्रबंध में व्यस्त रही इसलिए चुनाव पर ध्यान नहीं दे पाए और अब यह कह रहे हैं कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत भाजपा से अधिक है इसलिए जीत उनकी हुई है। सिंघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले तो यह तय कर लें कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस हारी है या जीती है। उन्होंने कहा कि आपस में उलझी यह सरकार पूरी तरह से जनता की नजरों से उतर चुकी है। विधानसभा की 3 सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव में भी भाजपा जीतेगी और कांग्रेस की करारी हार होगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और कांग्रेस 21 सीटों के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in