सरकार ने निजी अस्पतालों से मांगा हेल्थ वर्कर्स का डाटा
सरकार ने निजी अस्पतालों से मांगा हेल्थ वर्कर्स का डाटा

सरकार ने निजी अस्पतालों से मांगा हेल्थ वर्कर्स का डाटा

अपडेट.. जयपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ के माध्यम से निजी अस्पतालों में कार्यरत हेल्थ वर्कर्स की जानकारी मांगी है। सरकार यह कवायद निकट भविष्य में लांच होने वाली कोरोना वैक्सीन के मद्देनजर कर रही हैं। सरकार का मकसद है कि जब भी कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग हो तो प्रदेश के सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। प्रदेश में इनदिनों कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके, कोरोना के नए मरीज जिलों में लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना रोगियों की बढ़ती तादाद संक्रमण के उपचार के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी रूख कर रही है। ऐसे में निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सा कार्मिक फ्रंट वर्कर्स के तौर पर संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे लोगों को भविष्य में संक्रमण से पनपने वाली अन्य बीमारियों से बचाने के लिए सरकार उनका डाटा जुटा रही है। इसके तहत हाल ही में सरकार की ओर से प्रदेश के सभी सीएमएचओ को आदेश जारी कर निजी अस्पतालों में काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स की जानकारी जल्द भेजने को कहा गया है। जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसे लगाने की प्राथमिकता तय करने की तैयारियों के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आंकड़े लिए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी और निजी दोनों चिकित्सा संस्थान शामिल है। ऐसे में सभी निजी अस्पताल संचालकों से बातचीत कर जल्द ही उनके अस्पतालों में कार्यरत हेल्थ वर्कर की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए एक ऑफिशियल मेल आईडी भी लांच की गई है, जिस पर अस्पताल संचालक अपने यहां कार्यरत हेल्थ वर्करों की जानकारी दे सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in